खेल

इंग्लैंड का टूटा सपना, पहली बार टी20 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, डेरिल मिचेल ने पलटी हारी हुई बाजी

न्यूजीलैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 10 नवंबर को आबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से टिम साउदी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और जेम्स नीशाम ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 37 रन जुटाए। जॉनी बेयरस्टो 13 रन बनाकर आउट हुए, जिसके कुछ देर बाद जोस बटलर (29) भी चलते बने।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यहां से डेविड मलान ने मोईन अली के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की, जिसके दम पर टीम ने मजबूत स्कोर की ओर भड़ना शुरू कर दिया। मलान 30 बॉल में 41 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मोईन अली ने 37 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल (4) और कप्तान केन विलियम्सन (5) के रूप में जल्द दो बड़े झटके लग गए। न्यूजीलैंड 13 रन तक अपने 2 विकेट गंवा चुका था। यहां से डारयेल मिचेल ने डेवोन कॉन्वे के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन जुटाकर टीम को संभाल लिया।

कॉन्वे 38 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद मिचेल ने दूसरे छोर पर मोर्चा संभाल लिया। मिचेल ने 47 गेंदों में 4 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 6 गेंदें शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड को अंतिम दो ओवर में जीतने के लिए 20 रन बनाने थे और मिचेल ने छह गेंद शेष रहते ही कीवी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2, जबकि आदिल राशिद ने 1 विकेट अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम से 2019 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।

Related Articles

Back to top button