गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

प्रशासन की नाक के नीचे आरंग में अवैध प्लाटिंग का अँधा खेल, सीएमओ और पुलिस कह रहे चल रही कार्रवाई

रायपुर। आरंग अवैध प्लॉटिंग के मामले में कार्रवाई करने से नगर पालिका सीएमओ के हाथ कांप रहे हैं। प्लाटिंग स्पॉट में दिनदहाड़े मुरुम की सड़क बनाई जा रही है। इसके अलावा कार्यालय भवन के सामने फ्लोरिंग का काम हाल ही में किया गया है। नाली का निर्माण किया जा रहा है। यहां चल रहे निर्माण कार्य को देखकर नहीं लग रहा है कि यहां किसी तरह की कार्रवाई के पक्ष में नगर पालिका के अधिकारी है।
नगर पालिका सीएमओ को कई बार जानकारी दी कि अवैध प्लॉटिंग के संबंध में कार्रवाई तो चल रही रही है लेकिन अवैध कार्यालय को तोडऩे की कार्रवाई आखिर क्यों नहीं की जा रही है। बता दें कि आरंग में अवैध प्लॉटिंग के मामले में कई राजीनितिक रसूखदारों के नाम सामने आ चुके हैं। इस वजह से राजस्व और नगर पलिका के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
भू-स्वामी और प्लॉटिंग करने वालों के बीच हुए एग्रीमेंट की जांच
आरंग अवैध प्लॉटिंग के मामले में पुलिस को एसडीएम कार्यालय से भू-स्वामियों के संबंध में जानकारी मिल गई है। पुलिस भू-स्वामी और प्लॉटिंग करने वालों के बीच एग्रीमेंट के बारे में जानकारी जुटा रही है। बता दें कि पुलिस को एक माह पहले नगर पालिका आरंग के सीएमओ ने पत्र लिखकर 19 भू-स्वामियों पर एफआईआर दर्ज को कहा था। एसडीएम को पत्र लिखकर सभी जरूरी जानकारी पुलिस को भेज दी है।
एग्रीमेंट की कॉपी से खुल जाएगा पूरा खेल
पुलिस मामले में जांच चलने की बात कह रही है। बतादें कि जिन 19 किसानों की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग हुई है उन सब के पास एग्रीमेंट की कॉपियां हैं। उन पर दबाव बनाया जाए तो असली भू-माफिया के संबंध में दस्तावेज सामने आ जाएंगे।
एसडीएम कार्यालय से जानकारी मिल गई है। अभी पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
– एलडी दीवान, थाना प्रभारी आरंग

Related Articles

Back to top button