गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगसियासत
बजट में रामलला दर्शन योजना के लिए 15 करोड़ करोड़ का प्रावधान
पहले दिन सोमवार को सदन में 13487 करोड़ 4 लाख 91 हजार 207 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया
रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में 13487 करोड़ 4 लाख 91 हजार 207 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट है। इसमें राज्य सरकार की अयोध्या श्रीराम लला दर्शन योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं, धान उत्पादक किसानों को अंतर की राशि देने के लिए अनुपूरक बजट में 1200 करोड़ रुपये रखा गया है।
वहीं, राज्य में प्रोजेक्ट टाइगर 3 करोड़ 4 लाख रुपये, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायकात योजना के लिए 350 करोड़, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय 70 करोड़ और यूनिटी माल की स्थापना के लिए 19 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं, सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए 40 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव है।