IT Raid:
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जगहों पर आयकर विभाग(IT Raid) ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि एक लोहा कारोबारी ग्रुप के रायपुर, रायगढ़ समेत कई अन्य ठिकानों पर दबिश शुरू की जा चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि 31 जुलाई को आईटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि खत्म होते ही आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार सुबह आईटी अफसरों की बड़ी टीम ने राजधानी के इस्पात उद्योगों को घेरा है। इनमें से खरोरा रोड स्थित एक उद्योग भी शामिल है। जहां लगातार दूसरे साल कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि यह उद्योग को हाल में सेल आउट किया गया था। इसके अलावा रायगढ़ में भी एक इस्पात संयंत्र में कार्रवाई चल रही है। वहीं, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स रजबंधा मैदान, दलदल सिवनी,वॉल्फोर्ट सिटी में भी दबिश जारी है। 75 से अधिक गाड़ियों में पहुंचे आईटी के अधिकारियों ने दबिश दी है।
Back to top button