छत्तीसगढ़

आयकर विभाग की टीम ने दी दबिश! रायपुर, दुर्ग व कोरबा में छापेमार कार्रवाई, जानिए कब और कहां पड़ी रेड.. 

छत्तीसगढ़ के तीन बड़े शहरों में आयकर विभाग की टीम ने 7 कारोबारियों और पूर्व अफसरों के यहां दबिश दी है। टीम यह कार्रवाई रायपुर, दुर्ग और कोरबा में कर रही है।
कोयला, परिवहन, सराफा जैसे कारोबार से जुड़े कारोबारी इस छापे की चपेट में आए हैं। आयकर विभाग ने इनकी ओर से कर चोरी की आशंका पर छापेमारी की है।
READ MORE: राज्य सेवा के 29 अफसर, IAS और IPS को मिलेगा प्रमोशन, जल्द ही जारी होंगे आदेश
रायपुर के चौबे कॉलोनी में रवि सिंघल के घर छापा
बुधवार को आयकर अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने सुबह 5 बजे रायपुर के चौबे कॉलोनी में रवि सिंघल के घर पर दबिश दी। ठीक उसी दौरान अधिकारी रायपुरा ओवरब्रिज के किनारे स्थित उनके दफ्तर पर भी पहुंच गए। बता दें कि रवि सिंघल रायगढ़ की कंपनी स्कॉई अलॉइज के मालिक हैं।
अधिकारियों ने भीतर पहुँचने के बाद पूरे घर को अपने घेरे में ले लिया। उन्होंने किसी को भी अंदर से बाहर जाने की और बाहर से भीतर आने की इजाजत नहीं दी। इसी दौरान शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट में अलका सोनी के यहां वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर और अमित-सुमित अग्रवाल के तेलीबांधा स्थित कार्यालय पर पे छापेमारी की गई।
READ MORE: Big-Breaking: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ आईटी के छापे, रायपुर, कोरबा, रायगढ़ समेत अन्य जिलों में एक साथ रेड
दुर्ग के पंचशील नगर में कारोबारी के घर छापा
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने दुर्ग के पंचशील नगर में भी एक कारोबारी के घर पर छापेमारी की है। वहीं, संयुक्त संचालक स्तर के एक रिटायर्ड अफसर बीएन ठाकुर के यहां भी छापे की खबर सामने आई है। लेकिन अब तक उनका शुरुआती विवरण नहीं मिल पाया है।
बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों की ओर से कर चोरी की आशंका है। आयकर विभाग ने शुरुआती जांच के बाद इनपर एक साथ छापेमारी की है। इसके बाद दस्तावेजों की जांच होगी और इसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा।
कोरबा में कारोबारी के घर पर टीम ने दी दबिश
आयकर विभाग की टीम ने कोरबा के ज्वेलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर भी दबिश दी है। लगभग 20 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने तड़के 5-5.30 बजे ही अग्रवाल के घर की बेल बजाई। तब से ही जांच चल रही है। भगवान दास अग्रवाल कोरबा में ज्वैलरी फ्रेंचाइजी अनोपचंद-तिलोकचंद का संचालन करते हैं।
READ MORE: बदले की आग में युवक ने की हत्या, मां को दी थी गाली, दोस्ती बढ़ाकर दिया वारदात को अंजाम
इन जगहों पर पड़ा छापा:
1. रायपुर के चौबे कॉलोनी में रवि सिंघल
2. रवि सिंघल रायगढ़
3. शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट में अलका सोनी
4. वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल
5. अमित-सुमित अग्रवाल तेलीबांधा
6. बीएन ठाकुर दुर्ग के पंचशील नगर
7. कोरबा के ज्वेलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल

Related Articles

Back to top button