बलौदाबाजार। आजकल पेट्रोल-डीजल, बिजली, खाद्य समेत कई जरूरी वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हुआ है। इन दिनों हर वस्तुओं के दामों में उम्मीद से अधिक होते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को आर्थिक रूप दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों में शादी हो या फिर कोई अन्य आयोजन हो, करीबी और कम लोगों को ही आमंत्रित किया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार जिले में स्थित पलारी विकासखंड के ग्राम कोनारी निवासी चोखेलाल साहू के बेटै संदीप साहू की शादी तय हुई। शादी के दिन वे अपनी बारात घोड़ी या किसी गाड़ी से लेकर नहीं गए। बल्कि बैलगाड़ी से निकाली।
दूल्हा बने संदीप साहू ने कहा कि शादी के दिन हर लड़के के बहुत सारे सपने होते हैं, जैसे कि महंगी गाड़ी में बैठकर दुल्हा बनकर बारात ले जाना, दुल्हन के घर में हिरो जैसे एंट्री हो, डीजे-बैंड बाजे का शोर हो जिसमें रिश्तेदार और दोस्तों का काफिला नाच रहा हो, मगर कमरतोड़ महंगाई के कारण सारे सपने अधूरे रह गए।
इन दिनों चाहे वाहन हो, बैंड बाजा हो या फिर तेल रसोई गैस या अन्य सामान हो, सभी के दाम दोगुने से भी अधिक हो गए हैं। किसान परिवार के होने की वजह से खर्च वहन करना कठिन है, इस वजह से बैलगाड़ी से ही बारात निकाली।
Back to top button