खेल

IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट हुआ रद्द, भारतीय टीम ने रचा इतिहास, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम की नजरे ओल्ड ट्रैफर्ड में शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें एवं अंतिम टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है। आखिरी टेस्ट मैच के रद्द होने की वजह से टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। इंग्लैंड से सीरीज जीतने के साथ ही भारत ने इंग्लैंड में 14 साल बाद सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। पिछली बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में भारत ने सीरीज जीती थी। अभी भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
READ MORE: बड़ी खबर: गुरमीत सिंह बनाए गए उत्‍तराखंड के गवर्नर, इन राज्यों के राज्यपाल भी बदले…

आपको बता दें पांचवें मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। हेड कोच रवि शास्त्री के बाद सपोर्ट स्टाफ का एक और सदस्य जूनियर फिजियो योगेश परमार कोविड पॉजिटिव पाए गए। यही वजह रही कि टीम को बृहस्पतिवार का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। साथ ही खिलाड़ियों को अपने कमरों में रहने की सलाह दी गई।
READ MORE: बड़ी खबर: गुरमीत सिंह बनाए गए उत्‍तराखंड के गवर्नर, इन राज्यों के राज्यपाल भी बदले…
मुख्य कोच रवि शास्त्री को चौथे टेस्ट मैच के दौरान संक्रमित पाया गया था और वह पहले ही एकांतवास पर चल रहे हैं। क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी एकांतवास पर हैं। भारत ने ओवल में जब पांचवें दिन मैच जीता था तो केवल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम के साथ थे।

Related Articles

Back to top button