खेल

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच आज से चौथा टेस्ट, इस खिलाड़ी को इशांत की जगह मिला मौका, वनडे डेब्यू पर रचा था इतिहास

India versus England 4th test: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानि 2 सितंबर से चौथा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। चौथे मैच से पहले स्टैंडबाई प्लेयर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल कर लिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन स्थित ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।
इशांत शर्मा की जगह मिल सकता है मौका
चौथे टेस्ट के पहले प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। यह इस बात का संकेत देता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें ओवल टेस्ट में खिलाने के बारे में विचार कर रही है। प्रसिद्ध को तेज गेंदबाज को इशांत शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है, क्योंकि इशांत लीड्स टेस्ट के दौरान बहुत संघर्ष करते हुए नजर आए थे और उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया था।
Theguptchar prasidh Krishna
Theguptchar prasidh Krishna
READ MORE: छत्तीसगढ़ में आज से बजेगी स्कूलों की घंटी, छठी-सातवीं 9वीं और 11वीं की कक्षाएं भी होंगी संचालित, इन नियमों का करना होगा पालन
डेब्यू मैच में ध्यान किया था आकर्षित
युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने आईपीएल प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इसके बाद उन्हें इसी साल इंग्लैंड के साथ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में डेब्यू कैप मिली थी। बता दें कि डेब्यू मैच में तेज गेंदबाज ने 4-54 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी की थी। इसी के साथ कृष्णा वनडे डेब्यू मैच में 3 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने अब तक कुल 3 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं।
Theguptchar India versus England
9 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव
जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णा के पास 9 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें से उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अंतिम फर्स्ट क्लास मैच पिछले साल मार्च में खेला था। अब अगर उन्हें इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू कैप मिलती है, तो जाहिर सी बात है कि वह इस मौके को भुनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में एक वर्ष में हो चुकी 16 हाथियों की मौत, बलरामपुर में करंट लगने से फिर हुई एक हाथी की मौत,आरोपी गिरफ्तार
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
इस बार चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button