भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरू होगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम ने पिछले सात सालों में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में गई भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि बारिश के कारण पहला मुकाबला ड्रा हो गया था।
हालांकि भारत के लिए दूसरा टेस्ट मुकाबला आसान नहीं होगा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं भारतीय टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आज के मुकाबला खेलने में संशय बना हुआ है। साथ ही लार्ड्स के मैदान में भारत का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है भारतीय टीम ने 2014 के बाद से यहां कोई टेस्ट नहीं जीता है। भारत यहां सिर्फ दो मैच जीत पाया है।
वहीं नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान इंग्लैंड टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड का यह 150वां टेस्ट मैच होता लेकिन उसके लिए अब उन्हें इंतजार करना होगा।