खेल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, लॉर्ड्स में जीतना नहीं है आसान

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरू होगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम ने पिछले सात सालों में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में गई भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि बारिश के कारण पहला मुकाबला ड्रा हो गया था।
READ MORE: ISRO का मिशन हुआ फेल: लॉन्च नहीं हो सका इसरो का सैटेलाइट EOS-03, तीसरे चरण में इंजन में आयी खराबी
हालांकि भारत के लिए दूसरा टेस्ट मुकाबला आसान नहीं होगा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं भारतीय टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आज के मुकाबला खेलने में संशय बना हुआ है। साथ ही लार्ड्स के मैदान में भारत का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है भारतीय टीम ने 2014 के बाद से यहां कोई टेस्ट नहीं जीता है। भारत यहां सिर्फ दो मैच जीत पाया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: अधिकारियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, रोते हुए जान बचाकर भागे अधिकारी-कर्मचारी, जानें पूरा मामला
वहीं नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान इंग्लैंड टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड का यह 150वां टेस्ट मैच होता लेकिन उसके लिए अब उन्हें इंतजार करना होगा।
READ MORE: OBC Bill: ओबीसी समुदाय के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्यसभा में भी पारित हुआ आरक्षण बिल, जानिए इसके बारे में सबकुछ
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव।
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, मोइन अली, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button