Ind Vs Pak, Hardik Pandya: आखिरी 2 ओवर में रुकी थी सबकी निगाहें, इस भारतीय प्लेयर ने पाकिस्तान से छीन लिया मैच…
Ind Vs Pak, Hardik Pandya: यूएई के दुबई में बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला हुआ और इस मुकाबले में जीत मिली भारत को। एशिया कप के इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया और पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसको आखिरी ओवर में अपने नाम कर भारत ने जीत अपने नाम कर ली। जी दरअसल टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
READ MORE: PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 31 अगस्त तक पूरा कर लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा अकाउंट
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए यह जीत आसान नहीं रही, क्योंकि मैच आखिरी तक फंसा रहा था। वहीं भारत को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में भारत को 21 रनों की जरूरत थी। उस समय हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा क्रीज़ पर थे, ऐसे में टीम इंडिया की सारी उम्मीद यहां पर टिकी थी और इसी ओवर में कमाल हो गया। वहीं पाकिस्तान की ओर से 19वां ओवर हारिस रउफ ने डाला, जिन्होंने इस ओवर में ही 14 रन लुटवा दिए और इसी के साथ भारत की जीत पक्की हो गई।
For his match-winning knock of 33* off 17 deliveries, @hardikpandya7 is our Top Performer from the second innings.
A look at his batting summary here 👇👇#INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/DEHo3wPM1N
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने इस ओवर में तीन चौके लगे और इसके बाद भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की ही जरूरत थी। वहीं मैच का आखिरी ओवर जब शुरू हुआ तब पहली बॉल पर ही रवींद्र जडेजा आउट हो गए। उस दौरान सभी को ऐसा लगा कि कहीं ये मैच फिर से फंस ना जाए। उस दौरान हार्दिक पंड्या क्रीज पर पहले से थे और उनका साथ देने के लिए दिनेश कार्तिक आए। वहीं इस ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़ भारत को जीत दिला दी।