कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय युवा टीम के पास वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टी20 सीरीज पर भी कब्जा करने का बेहतरीन मौका है। आज कोलंबो में आर प्रेमादासा स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 में भारत अगर जीत हासिल करता है तो उसे 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी। ऐसे में ये मुकाबला मेजबान श्रीलंका के लिए करो या मरो का है।
भारत-श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को चारों खाने चित करते हुए मुकाबला 38 रनों से जीत लिया था। मैच में उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरा टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा।
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, इशान किशन, चेतन सकारिया, कृणाल पंड्या
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, मिनोद भानुका, लाहिरू उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने और बिनुरा फर्नांडोपथुम निसानका, चरिथ असालंका, वानिन्दु हसारंगा, अशेन बंडारा, दुष्मंता , असित फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरू उदाना
Back to top button