कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय युवा टीम के पास वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टी20 सीरीज पर भी कब्जा करने का बेहतरीन मौका है। आज कोलंबो में आर प्रेमादासा स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 में भारत अगर जीत हासिल करता है तो उसे 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी। ऐसे में ये मुकाबला मेजबान श्रीलंका के लिए करो या मरो का है।
भारत-श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को चारों खाने चित करते हुए मुकाबला 38 रनों से जीत लिया था। मैच में उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरा टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा।