खेल

IND vs SL: श्रीलंका ने जीता दूसरा टी20 मुकाबला, भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज हुई बराबर

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने स्पिन की मददगार इस पिच पर पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए थे।
READ MORE: Health: इन पांच चीजों का सेवन दूध के साथ भूलकर भी न करें, वरना फ़ायदे की बजाए होगा नुकसान
इसके जवाब में श्रीलंका ने दो गेंदे शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 34 गेंदो में 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इसके अलावा सी करुणारत्ने भी छह गेंदो में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। टॉस हारकर खेलते हुए शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ ने भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में बस रहे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या, भूपेश सरकार की शह पर बड़ी संख्या में आदिवासियों का धर्मांतरण : विपक्ष
दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए। उन्होंने 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए अकिला धनंजय ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला कल इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
READ MORE: सरकारी नौकरी: मझगांव डॉक में इन विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 8वीं-10वीं पास जल्द करें अप्लाई
श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंकने आए। उन्होंने पहली दो बॉल पर 2 रन दिए, लेकिन तीसरी बॉल पर चमिका करुणारत्ने ने सिक्स लगाकर मैच पलट दिया। इस ओवर में भुवनेश्वर ने 12 रन दिए। इस मैच में टीम इंडिया पांच बैट्समैन और छह गेंदबाजों के साथ उतरी थी। इस मैच में भारत के चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button