भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने स्पिन की मददगार इस पिच पर पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए थे।
इसके जवाब में श्रीलंका ने दो गेंदे शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 34 गेंदो में 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इसके अलावा सी करुणारत्ने भी छह गेंदो में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। टॉस हारकर खेलते हुए शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ ने भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए। उन्होंने 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए अकिला धनंजय ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला कल इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंकने आए। उन्होंने पहली दो बॉल पर 2 रन दिए, लेकिन तीसरी बॉल पर चमिका करुणारत्ने ने सिक्स लगाकर मैच पलट दिया। इस ओवर में भुवनेश्वर ने 12 रन दिए। इस मैच में टीम इंडिया पांच बैट्समैन और छह गेंदबाजों के साथ उतरी थी। इस मैच में भारत के चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।
Back to top button