खेल

Tokyo Olympics: भारतीय पुरुष हॉकी टीम और पीवी सिंधु की शानदार जीत, तीरंदाजी-बॉक्सिंग में भी भारत का दमदार प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक के सातवें दिन भारत की शानदार शुरुआत हुई है। बैडमिंटन में भारत की तरफ से पीवी सिंधु ने जीत के साथ सातवें दिन शानदार आगाज किया है। पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में बनाई हैं। छठी वरीय सिंधु ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 41 मिनट चले मुकाबले में मिया को 21-15, 21-13 से हराया। डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है।
READ MORE: 1 अगस्त से बदल जाएंगे EMI-पेंशन-ATM से जुड़े नियम, जानिए- आपकी जेब पर क्या होगा असर?
पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन अर्जेंटीना को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने पूल ए के मुकाबले में अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर अंतिम-8 में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ भारत की हॉकी में मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मैच गंवाने के बाद अपने दो मैच जीत कर शानदार वापसी की है।
READ MORE: पाबंदियो के साथ मनाया जाएगा गणेशोत्सव, इन शर्तों के साथ गजानन की प्रतिमा स्थापित करने की इजाजत
अतनू दास ने तीरंदाजी (मेंस) में शानदार जीत दर्ज की है। दास ने इस जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह बना ली है। अतनू दास ने तीरंदाजी (मेंस) में भारत की मेडल की उम्मीद को कायम रखा है। बता दें, अतनू तीरंदाजी (मेंस) में भारत की इकलौती उम्मीद हैं। इसके अलावा आज यानी गुरुवार को कई भारतीय एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
READ MORE: छत्तीसगढ़: एक इनामी महिला सहित 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई गंभीर अपराधों में थे शामिल
मुक्केबाजी में सतीश कुमार ने मेंस प्लस 91 किलो वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सतीश भी मेडल से बस एक पंच दूर हैं। क्वार्टर फाइनल में सतीश अब उज्बेकिस्तान के जालोलोव बाखोदिर से भिड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button