खेलगुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंग

भारत की जीत को नहीं पचा पाए केविन पीटरसन, कही यह बात!

चेन्नई में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
इसी का नतीजा है कि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया। खेल के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में मात्र 164 रन ही बना पाई और ढेर हो गई। इसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। इंग्लैंड की इस हार पर उसके पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने तंज कसी है और कहा है कि
भारत ने इंग्लैंड की बी टीम को हराया है। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड बी को हराने के लिए।’ बता दें कि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपने अहम खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया। हालाँकि सच्चाई यह है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और इंग्लिश टीम बेहद औसत दर्जे की रही।

वहीं भारतीय कैप्टन विराट कोहली टीम की जीत से बेहद उत्साहित हैं। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और लिखा,’भारत ने जबर्दस्त व्यक्तित्व और लड़ने की भावना दिखाई। शानदार खेल टीम इंडिया। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में 24 फरवरी से शुरू होगा। ये मुकाबला डे-नाइट है और इस वजह से मुकाबला कोई भी टीम जीत सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button