लाइफस्टाइल

अगर आपकी गाड़ी ने दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी है तो क्या करें?

आप कही जा रहे हो और अचानक रास्ते मे किसी अन्य गाड़ी से आपकी टकरा जाये और आपकी गाड़ी की दूसरे की गाड़ी छतिग्रस्त हो जाए। ऐसे में क्षतिग्रस्त वाहन का मालिक नुकसान की भरपाई की डिमांड रखता है, उस समय आपको क्या करना चाहिये।

तो आइए जानते हैं

कई बार हमारे वाहन से दूसरे वाहन को नुकसान पहुंचता है या उसमें खरोंच आ जाती है या गाड़ी चालक दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है। ऐसे में दूसरे वाहन का मालिक नुकसान की भरपाई के बहाने अच्छी खासी रकम वसूलते हैं, जब भी ऐसा हो तो आप ध्यान रखें कि अगर दूसरा वाहन चालक पैसों की डिमांड कर रहा है तो उसे पैसा देने की जरूरत ही नहीं है।

यदि आपने अपने वाहन का इंश्योरेंस किया हुआ है तो आपको उस समय उस व्यक्ति से कोई एग्रीमेंट नहीं करना चाहिए बल्कि दूसरे व्यक्ति को पुलिस के पास चलने को कहना चाहिए। ऐसे हालात में आप पर कोई आरोप या दायित्व नहीं आएगा और यदि आपका वाहन इंश्योर्ड है तो नुकसान की भरपाई आपकी इंश्योरेंस कंपनी करेगी।

इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा इसके लिए कुछ कंडीशन तय होती हैं, जैसे कि ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से संबंधित अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। कभी उसका लाइसेंस किसी केस के चलते जब्त नहीं हुआ हो। यदि आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और इससे संबंधित कागज हैं तो ये आपको ड्राइव करने का अधिकार देता है। ऐसी स्थिति में किसी भी तरह का भुगतान नहीं करें और न ही डरे।

कब होती है परेशानी?
अगर आपकी गाड़ी से किसी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है और आपने उस वक्त शराब पी रखी है तो आप परेशानी में पड़ सकते है। इसके अलावा अगर पुलिस जांच में ये पाया गया कि आप लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे, इस वजह से एक्‍सीडेंट हुआ है तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं। वहीं इसी तरह से अगर आप मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के किसी प्रावधान का उल्‍लंघन करते हुए पाए जाते हैं तब भी मुश्किल हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button