Independence Day: PM मोदी ने लालकिले में फहराया तिरंगा, ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए बजाई ताली, कहा- दिल जीत किया युवा पीढ़ी को प्रेरित
नई दिल्ली। नई दिल्ली में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले पर मुख्य समारोह में तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर ओलिंपिक पदक विजेता लाल किले पर मौजूद रहे। ऐसा पहली बार है जब स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने लाल किले से कहा, ’75वें स्वतंत्रता दिवस पर आपको और विश्व में भारत को प्रेम करने वाले और लोकतंत्र को प्रेम करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर देश सभी स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र रक्षा में खुद को आहूत करने और खपाने वाले वीर-वीरांगनाओं को देश नमन कर रहा है।
https://www.facebook.com/BJP4India/videos/3050362958621613/
आजादी को जन आंदोलन बनाने वाले बापू हों या सब कुछ न्यौछावर करने वाले नेताजी हों, भगत सिंह, आजाद, बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां, झांसी की लक्ष्मी बाई या चित्तूर की रानी कनम्मा हों, देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू हों, सरदार पटेल हों, दिशा देने वाले अंबेडकर हों.. देश हर व्यक्ति और व्यक्तित्व को याद कर रहा है। देश उन सभी का ऋणी है।’
‘इस आयोजन में ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली युवा पीढ़ी एथलीट्स और हमारे खिलाड़ी मौजूद हैं। मैं देशवासियों को और हिंदुस्तान के कोने-कोने में मौजूद लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में कुछ पल तालियां बजाकर उनका सम्मान करें।
भारत के खेलों का सम्मान, भारत की युवा पीढ़ी का सम्मान, भारत को गौरव दिलाने वाले युवाओं का सम्मान, करोड़ों देशवासी आज तालियों की गड़गड़ाहट के साथ देश के जवानों का, युवा पीढ़ी का सम्मान कर रहे हैं। एथलीट्स पर विशेष तौर पर हम ये गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने दिल ही नहीं जीता, उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को भारत की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है।’
इससे पहले के सभी संबोधन एक घंटे से ज्यादा के
बता दें कि मोदी ने इससे पहले के सालों में जितनी बार भी संबोधन दिए वो सभी संबोधन एक घंटे से ज्यादा के ही रहे हैं। 2014 से 2020 तक के 7 साल में मोदी 2017 में सबसे कम यानि 56 मिनट और सबसे लंबा 2016 में 96 मिनट का संबोधन दे चुके हैं।
मोदी का खास पहनावा
मोदी जब लाल किले पर तिरंगा फहरतें हैं तो उनका पहनावा भी बहुत ही खास होता है। वे जितनी बार लालकिले में ध्वजरोहण करने आए अलग तरह की पगड़ी पहने नजर आए हैं। ठीक उनके पहनावे में बदलाव की तरह ही, हर बार उनके भाषण की लंबाई भी अलग-अलग रही है।