भारतीय जवानों की चीनी सैनिकों से झड़प, शांत पहल की कोशिश जारी
India-China Ladakh Border Clash: नई दिल्ली. चीन भारतीय सीमा (India-China Clash) में लगातार घुसपैठ की कोशिश करने से बाज नहीं आ रहा है. पहले पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों के साथ झड़प की थी. इसके बाद कई स्तर की सैन्य बातचीत के बाद नियंत्रण रेखा (LAC) से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने को तैयार हुई थीं. अब फिर चीन ने गुस्ताखी की है. भारतीय सेना (India Army) के अनुसार चीनी सैनिकों (China Troops) ने 29-30 अगस्त की दरम्यानी रात में लद्दाख में स्थित पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर में घुसपैठ की कोशिश की. इसके बाद जब भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह मानने को तैयार नहीं हुए. ऐसे में एक बार फिर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई है.
जानकारी दी गई है कि 29/30 अगस्त की दरम्यानी रात चीनी सैनिकों ने पहले दोनों देशों के बीच बनी सहमति का उल्लंघन किया. चीनी सेना ने बॉर्डर पर यथास्थिति बदलने की एक और कोशिश की. पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना हथियारों के साथ आगे बढ़ी तो भारतीय सेना ने न सिर्फ रोका, बल्कि पीछे खदेड़ दिया.