T20 World Cup IND vs PAK: यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने इतिहास बदल दिया है। पाक टीम ने 13 गेंद रहते मैच जीता।
दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम को भारत के खिलाफ 10 विकेट से कभी न भूलने वाली जीत दिला दी है। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य बिना किसी विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया।
पाकिस्तान टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 68 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की धांसू पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके।
महामुकाबले में कप्तान विराट कोहली (55) औऱ ऋषभ पंत की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के मुकाबले में पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया था। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत बहुत खराब रही और रोहित शर्मा (0) और केएल राहुल 6 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 31 रन के कुल स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (11) भी आउट हो गए।
कप्तान विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और पहले पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन और पांचवें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ 41 रन जोड़े। हार्दिक पांड्या से पहले बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा इस बार कुछ खास नहीं कर सके और 13 रन बनाकर हसन अली के शिकार बने।