गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंग
आतंक के खात्मे का प्लान तैयार! जम्मू कश्मीर में आज अमित शाह की एंट्री, 11 आम नागरिकों को मौत के घाट उतार चुके है दहशतगर्द
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिनी जम्मू-कश्मीर दौर शनिवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान गृह मंत्री शाह सुरक्षा अधिकारियों के साथ बेहद अहम बैठक भी करेंगे।
वहीं, कश्मीर में टारगेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्री शाह जम्मू-कश्मीर में अपनी स्पेशल टीम को पहले ही भेज चुके हैं। भारी सुरक्षा के बीच गृह मंत्री दिन में करीब 1 बजे श्रीनगर पहुंचेगे।
Read More असमंजस में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, अन्य 3 जिलों का नोटिफिकेशन जारी, यहां फंसा है पेंच
अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से शाह की यह पहली केंद्र शासित प्रदेश यात्रा है।
#WATCH Gulmarg receives season's first snowfall #JammuAndKashmir pic.twitter.com/xZaWd3OrFV
— ANI (@ANI) October 23, 2021
केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन में शामिल शीर्ष अधिकारियों के बीच बैठक के बाद आज से श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी।
Read More होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो नाबालिगों को छुड़ाया…महिला दलाल गिरफ्तार
घाटी में पिछले कई दिनों से जिस तरह आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं, उसे देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
Union Home Minister Amit Shah will arrive in J&K on Oct 23 for a three-day visit.
He will chair Security Review Meeting in Srinagar. He will also hold interaction with members of J&K’s Youth Clubs & inaugurate the first international flight between Srinagar & Sharjah in the UAE pic.twitter.com/8QrVBfyerB
— ANI (@ANI) October 23, 2021
इस महीने आतंकियों ने 11 आम नागरिकों को निशाना बनाया है। गृह मंत्री तीन दिन के दौरे के दौरान घाटी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 23 से 25 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे।
तमाम चुनौतियों के बावजूद गृह मंत्री शाह ने और मजबूती से अपने दौरे को लेकर सक्रियता दिखाई है। संदेश साफ है देश के गृह मंत्री कश्मीर में ग्राउंड जीरो पर जाकर बता देना चाहते हैं कि देश विरोधी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Read More PUBG लवर्स के लिए खुशखबरी, भारत में 11 नवंबर को आ रहा है पबजी न्यू स्टेट, जानिए कैसा होगा गेम
अमित शाह के दौरे से पहले पुलिस ने कश्मीर के कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन भी जब्त कर लिए हैं।
श्रीनगर-शारजाह अंतरराष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन करेंगे
गृहमंत्री श्रीनगर और शारजाह और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह केंद्र शासित प्रदेश के विकास को बढ़ावा देगा।
उन्होंने 25 सितंबर को यह भी कहा था कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर टर्मिनल को 25,000 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 63,000 वर्ग मीटर किया जाएगा।
श्रीनगर हवाई अड्डे पर 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जबकि जम्मू हवाई अड्डे पर 600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस बीच, सोमवार को कश्मीर के संभागीय आयुक्त पांडुरंग के पोल ने एक बैठक में कोविड महामारी के मद्देनजर श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों की व्यवस्था और प्रबंधन के लिए आवश्यक आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
Read More KBC 13: 7 करोड़ रुपये के सवाल का साहिल आदित्य ने नहीं दिया जवाब, क्या आप जानते हैं सीजन के सबसे कठिन प्रश्न का उत्तर?
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि आव्रजन और सीमा शुल्क की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।
पोल ने अधिकारियों को यात्रियों के प्रबंधन और नियमन, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अलगाव, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हवाई अड्डे पर रैपिड पीसीआर के अलावा 48 घंटे से पहले कोविड के लिए अनिवार्य RT PCR परीक्षण सहित व्यवस्थाओं को सावधानीपूर्वक निष्पादित करने का निर्देश दिया।
Read More सीएम बघेल देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री, IANS-सी ने जारी की रिपोर्ट, ये है लोकप्रियता का आधार….