आप के घर के चूल्हे में लगे सिलेंडर(Cylinder) में कितनी गैस है, इसकी जानकारी आपको तुरंत हो जाया करेगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IOCL) की तरफ से ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी गई है। जिसकी मदद से अब ग्राहक सिलेंडर(Cylinder) में बची गैस का आसानी से पता लगवा सकते हैं। इस सिलेंडर(Cylinder) में अब ग्राहकों को पहले ही पता चल जाएगा कि गैस खत्म होने वाली है।
जानिए इस स्मार्ट सिलेंडर की खासियतें
सिलेंडर(Cylinder) की बाहरी हिस्सा पारदर्शी है। इसका मतलब है कि आप सिलेंडर(Cylinder) को बाहर से ही देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि गैस कितनी खर्च हुई है और कितनी बची है। इस तरह के सिलेंडर(Cylinder) जंग रहित होते हैं। खराब होने की कोई गुंजाइश नहीं है। इसके साथ फर्श भी गंदा नहीं होता है।
पुराने गैस सिलेंडर(Cylinder) के मुकाबले इसका वजन 50 फीसदी तक कम है। ये सिलेंडर(Cylinder) 5 और 10 किलो के वजन में उपलब्ध होंगे। अगर आपके घर में ज्यादा गैस का इस्तेमाल नहीं होता है तो आप 10 किलो वाला ये छोटा सा सिलेंडर(Cylinder) खरीद सकते हैं।
इस सिलेंडर(Cylinder) की बनावट भी बहुत शानदार है, जो आपके सुंदर किचन में चार चांद लगा देगा। और इसे ढक कर रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस सिलेंडर(Cylinder) की बनावट के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी लापरवाही नहीं की गई है। कंपनी का कहना है कि सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और सिलेंडर(Cylinder) को स्टाइलिश बनाने के साथ ही सुरक्षा मानकों के साथ ही कोई भी समझौता नहीं किया गया है।
बता दें फिलहाल ये सिलेंडर(Cylinder) नई दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद, फरीदाबाद और लुधियाना में चुनिंदा वितरकों के पास 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम में उपलब्ध हैं। इंडेन गैस के ग्राहक चाहें तो ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं।
Back to top button