लाइफस्टाइल

आ गया इंडियन ऑयल का नया लुक वाला LPG Gas Cylinder, मिनटों में पता चलेगा कितनी बची है गैस…

आप के घर के चूल्हे में लगे सिलेंडर(Cylinder) में कितनी गैस है, इसकी जानकारी आपको तुरंत हो जाया करेगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IOCL) की तरफ से ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी गई है। जिसकी मदद से अब ग्राहक सिलेंडर(Cylinder) में बची गैस का आसानी से पता लगवा सकते हैं। इस सिलेंडर(Cylinder) में अब ग्राहकों को पहले ही पता चल जाएगा कि गैस खत्म होने वाली है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: मां ने अपनी ही बेटी को देहव्यापार के धंधे में ढकेला, आर्केस्ट्रा संचालक को सौंप दी नाबालिग बेटी
जानिए इस स्मार्ट सिलेंडर की खासियतें
सिलेंडर(Cylinder) की बाहरी हिस्सा पारदर्शी है। इसका मतलब है कि आप सिलेंडर(Cylinder) को बाहर से ही देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि गैस कितनी खर्च हुई है और कितनी बची है। इस तरह के सिलेंडर(Cylinder) जंग रहित होते हैं। खराब होने की कोई गुंजाइश नहीं है। इसके साथ फर्श भी गंदा नहीं होता है।
READ MORE: प्यार में हत्यारी बनी बेटी, इट से कुचल सगी मां की हत्या, प्रेमी शव को आंगन में फेंक फरार
पुराने गैस सिलेंडर(Cylinder) के मुकाबले इसका वजन 50 फीसदी तक कम है। ये सिलेंडर(Cylinder) 5 और 10 किलो के वजन में उपलब्ध होंगे। अगर आपके घर में ज्यादा गैस का इस्तेमाल नहीं होता है तो आप 10 किलो वाला ये छोटा सा सिलेंडर(Cylinder) खरीद सकते हैं।
READ MORE: आखिर इस महिला ने ऐसा क्या किया? जो बन गई भारत की सबसे लंबी सजा काट रही महिला कैदी, पढ़ें ये दिलचस्प कहानी
इस सिलेंडर(Cylinder) की बनावट भी बहुत शानदार है, जो आपके सुंदर किचन में चार चांद लगा देगा। और इसे ढक कर रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
READ MORE: रायपुर में खत्म हुआ नाईट कर्फ्यू, 10 बजे तक मिलेंगी ये सेवाएं, लेकिन छिपाई कोरोना की जानकारी तो सीधे होगी FIR
इस सिलेंडर(Cylinder) की बनावट के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी लापरवाही नहीं ​की गई है। कंपनी का कहना है कि सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और सिलेंडर(Cylinder) को स्टाइलिश बनाने के साथ ही सुरक्षा मानकों के साथ ही कोई भी समझौता नहीं किया गया है।
READ MORE: अब आत्मा योजना से किसानों की आय होगी दोगुनी, जानें कैसे मिलेगा इसका लाभ
बता दें फिलहाल ये सिलेंडर(Cylinder) नई दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद, फरीदाबाद और लुधियाना में चुनिंदा वितरकों के पास 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम में उपलब्ध हैं। इंडेन गैस के ग्राहक चाहें तो ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button