छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़: ढाबे से चाय पीकर निकले तहसीलदार की भीषण सड़क हादसे में मौत, 3 और लोगों ने गंवाई जान

कवर्धा। आज सुबह NH-30 पर भीषण सड़क हादसे में नायब तहसीदार सतीश कृषान सहित 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि आबकारी विभाग का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें तहसीलदार अपने दोस्तों और गार्ड के साथ ढाबे पर चाय पीकर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सामने से आए ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद करीब 4 घंटे से जाम लगा हुआ है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक, बोड़ला तहसील में नायब तहसीलदार सतीश कृषान (35) अपने दो दोस्त के साथ सरकारी गाड़ी में सुबह 6 बजे चाय पीने के लिए चिल्फी से धवईपानी के लिए निकले थे। बता दें गाड़ी सतीश ही ड्राइव कर रहे थे। इस दौरान रास्ते में आबकारी विभाग में गार्ड सुरेंद्र झारिया उर्फ चंदन मिल गया उसे भी गाड़ी में बिठा लिया।
जिसके बाद सभी ढाबे पर पहुंचे और वहां से चाय पीने के बाद लौट रहे थे। तभी बगई पहाड़ के पास मोड़ पर अचानक से तेज रफ्तार ट्रक से सामने से आ गया और दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ा।हादसे में तहसीलदार सतीश कृषान सहित उनके दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button