Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 2021-22 के पहले नौ महीनों में 1.78 करोड़ से अधिक बिना टिकट और बेहिसाब यात्रियों पर नकेल कसी है।
यह जानकारी एक RTI के जवाब में सामने आई है। इसमें पिछले साल 2019-20 के मुकाबले 79 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। कोरोनावायरस महामारी के दौरान वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा केवल 27 लाख था।
मध्य प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौर की ओर से दायर RTI के जवाब में रेलवे बोर्ड ने ये आंकड़े मुहैया कराए हैं। RTI से यह भी पता चला है कि अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान 1.78 करोड़ से अधिक यात्रियों को बिना टिकट/अनुचित टिकट और बिना बुक किए सामान के यात्रा करते हुए पकड़ा गया और उनसे 1,017.48 करोड़ रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-2020, जो कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित नहीं था, के लिए 1.10 करोड़ लोग बिना टिकट यात्रा करते पाए गए और उनसे कुल 561.73 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। अप्रैल 2020 से मार्च 2021 यानी वित्त वर्ष 2020-21 के बीच 27.57 लाख लोग बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए और उनसे 143.82 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।
Back to top button