भारत के दिग्गज बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala passed away) अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। 62 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। आपको बता दें उन्हें आखिरी बार आकासा एयर के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर देखा गया था।
राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी। राकेश झुनझुनवाला ने एक बार बताया था कि शुरुआत में उन्होंने 100 डॉलर का निवेश किया था। उस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स 150 अंकों पर था। यह अब 60 हजार के स्तर पर पहुंच चुका था।
पिछले महीने ही 5 जुलाई को उनका जन्मदिन था। उनके निधन की खबर से पूरा बाजार सकते में आ गया है। झुनझुनझुनवाला के बारे में कहा जाता था कि अगर वे मिट्टी भी छू लें तो वह सोना बन जाती है। 36 साल पूर्व राकेश झुनझुनवाला ने निवेश के सफर की शुरुआत की थी। सिर्फ 5,000 रुपये से। आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये की थी।