Uncategorizedभारत

970 करोड़ की अंतरराष्ट्रीय ठगी का खुलासा : दुबई की 12 फर्जी कंपनियों से जुड़ा नेटवर्क

970 करोड़ की अंतरराष्ट्रीय ठगी का खुलासा : दुबई की 12 फर्जी कंपनियों से जुड़ा नेटवर्क

कानपुर, 6 दिसंबर 2025 / कानपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ठगी मामले का खुलासा करते हुए 970 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को बेनकाब किया है। यह नेटवर्क दुबई की 12 फर्जी कंपनियों से जुड़ा हुआ था और आरोपी ने 500 से अधिक निवेशकों से पैसे लेकर उन्हें क्रिप्टो और हवाला चैनलों के जरिए विदेश भेजा।

कानपुर पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जांच में यह भी सामने आया कि ठगी के इस मामले में टेरर फंडिंग की आशंका है। कई राष्ट्रीय एजेंसियां इस जांच में शामिल हैं और उन्होंने विदेशी खातों और संदिग्ध लेनदेन की कड़ियों को पकड़ा।

पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस लगातार सघन कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी बीच दुबई से एक और NRI शिकायतकर्ता कानपुर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचा और बताया कि उसके साथ लगभग 80 लाख रुपये की ठगी हुई है।

पुलिस का कहना है कि मामले में जुड़े सभी संदिग्धों की जल्द गिरफ्तारी और विदेशी धनराशि की रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button