गुप्तचर विशेष
International Tea Day 2021: भाड़ में जाए दुनियादारी…सबसे प्यारी चाय हमारी, चाय प्रेमियों के लिए क्यों ख़ास है ये दिन
दुनियाभर में 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस ( International Tea Day 2021 ) मनाया जाता है। खास बात यह है कि पहले इस दिन को 15 दिसंबर को मनाया जाता था, लेकिन पिछले यानी 2020 से इसकी तारीख में बदलाव कर इसे 21 मई कर दिया गया है।
देशभर के कई इलाकों में दिन की शुरुआत चाय की चुस्की से होने लगी है। हालांकि पहले हमारे देश में छाछ, दूध से ही दिन की शुरुआत होती थी, लेकिन ब्रिटिश राज के बाद चाय का चलन तेजी से बढ़ने लगा। चाय अब हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गई है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में भी ‘ब्लैक फंगस’ को घोषित किया जा सकता है महामारी, 100 के पार पहुँचा संक्रमित मरीजों का अकड़ा
TEA is central to many cultures, and it contributes to employment, exports earnings & food security.
More on Friday’s #InternationalTeaDay: https://t.co/E9mem94Sbp pic.twitter.com/Bb73GWBwmV
— United Nations (@UN) May 21, 2021