गुप्तचर विशेष

International Tea Day 2021: भाड़ में जाए दुनियादारी…सबसे प्यारी चाय हमारी, चाय प्रेमियों के लिए क्यों ख़ास है ये दिन

दुनियाभर में 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस ( International Tea Day 2021 ) मनाया जाता है। खास बात यह है कि पहले इस दिन को 15 दिसंबर को मनाया जाता था, लेकिन पिछले यानी 2020 से इसकी तारीख में बदलाव कर इसे 21 मई कर दिया गया है।
देशभर के कई इलाकों में दिन की शुरुआत चाय की चुस्की से होने लगी है। हालांकि पहले हमारे देश में छाछ, दूध से ही दिन की शुरुआत होती थी, लेकिन ब्रिटिश राज के बाद चाय का चलन तेजी से बढ़ने लगा। चाय अब हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गई है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में भी ‘ब्लैक फंगस’ को घोषित किया जा सकता है महामारी, 100 के पार पहुँचा संक्रमित मरीजों का अकड़ा

चाय(Tea) से जुड़े कारोबारियों और मजदूरों की अच्छी जिंदगी सुनिश्चित करने और टिकाऊ खेती के जरिए दुनिया भर में उसकी उपलब्धता कराना संयुक्त राष्ट्र का उद्देश्य है। 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने सालाना 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाने का फैसला लिया।
READ MORE: शादी में शामिल हुए 95 लोग कोरोना संक्रमित, दुल्हन के पिता की मौत… मचा हडकंप
Theguptchar
इस बार की थीम है “चाय और निष्पक्ष व्यापार”
यूनाइटेड नेशन द्वारा मनाए जाने वाले अन्य दिवसों की तरह ही अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की भी थीम निर्धारित होती है। इस बार 2021 के लिए चाय दिवस की थीम ‘चाय और निष्पक्ष व्यापार’ है। इस थीम को चुनने का मुख्य उद्देश्य है गरीब देशों में पैदा हो चाय का निष्पक्ष रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार हो, जिससे उनकी दुनियाभर के बाजार तक पहुंच बन सकें। इसका फायदा पाकर वे गरीबी से बाहर आ सकेंगे।
READ MORE: सरकारी नौकरी: 53000 पदों पर भर्ती के लिए तुरंत करें आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button