गुप्तचर विशेष

रेसिपी: टिंडे की सब्जी देख मुंह बनाने वाले ट्राई करें ये रेसिपी, भुलाए नहीं भूलेगा स्वाद

द गुप्तचर डेस्क|  टिंडे की सब्जी लंच या डिनर में देखते ही बच्चों के बहाने बनने शुरू हो जाते हैं। अगर आपके घर पर भी ऐसा ही कुछ होता है तो ट्राई करें ये चटपटी टिंडा करी रेसिपी।

READ MORE: छत्तीसगढ़ : शातिर ठगों ने राज्यसभा सांसद को ठगा, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल के नाम पर खाते से उड़ाए हजारों रुपए

यह टिंडा करी रेसिपी बनने में जितनी आसान है खाने में उतनी ही टेस्टी भी होती है। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है यह टेस्टी रेसिपी।

READ MORE: अनोखी शादी: विवाहित महिला ने चलती ट्रेन में टॉयलेट के पास प्रेमी संग रचाई शादी, फोटो हो रही वायरल

टिंडे की सब्जी बनाने के लिए सामग्री-
-टिंडा -4 या 250 ग्राम
-टमाटर-4
-लहसुन की कलियां -8-10
-हरी मिर्च-3-4
-अदरक का टुकड़ा-1 इंच

READ MORE: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कोहली की जगह इस बल्लेबाज को सौंपी गई कप्तानी

-हरी धनिया- 1 कप
-हल्दी पाउडर-1/2 चम्मच
-लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच
-धनिया पाउडर-2 चम्मच
-जीरा-1 चम्मच
-तेल- 7-8 चम्मच या आवश्यकतानुसार
-नमक- स्वादानुसा

READ MORE: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने दी अति भारी वर्षा की चेतावनी, इन जिलों को किया गया अलर्ट

बनाने की विधि:
टिंडे की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले टिंडे छीलकर उन्हें अच्छी तरह धो लें। टिंडे से बीज अलग करके इन्हें 2 टुकड़ों में काटें। हरी मिर्च, प्याज, लहसुन और अदरक को काटकर मिक्सर में पेस्ट तैयार करें और अलग रख लें। टमाटर को मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

READ MORE: 11 जून राशिफल: मेष राशि वालों को मिल सकती है परेशानी से राहत, वृष राशि वालों का बढ़ सकता है खर्च, जानिए बाकी राशियों का हाल

कढ़ाई में तेल डालकर गरम होने दें और उसमें जीरा और सूखे मसाले डालें। प्याज की प्यूरी डालें और पकने दें। अच्छी तरह पाक जाने पर टमाटर की प्यूरी मिक्स करें। प्यूरी अच्छी तरह पकने पर इसमें टिंडे डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और पकने दें।आवश्यकतानुसार पानी डालें और 10 मिनट तक पकाएं। सब्जी तैयार है, गर्मागर्म सर्व करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button