गुप्तचर विशेषलाइफस्टाइल

रेसिपी : इस मानसून के मौसम में ट्राय करें ये हटके बंगाली पकोड़े

द गुप्तचर डेस्क| मानसून ने देश के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है और कुछ ही दिनों में पूरा देश बरसात की ठंडी-ठंडी बूंदों और मिट्टी की सोंधी खुशबू से भर जाएगा। बरसात के इस मनमोहक मौसम का मज़ा अधूरा रह जाता है अगर आप इसमें चाय और पकौड़ों का स्वाद ना चखें।
READ MORE: Fuel Price: लगातार इजाफे के बीच आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का भाव

Unusual Bengali Pakora Recipes

कद्दू के फूल के पकोड़े
कद्दू की सब्जी तो सभी ने खायी है, शायद कद्दू के पकोड़े भी खाए हों लेकिन बंगाली इससे एक कदम आगे हैं। बंगाली लोग कद्दू के फूल के पकोड़े भी बनाते हैं। कदूद के ताज़े और पूरे खिले हुए फूलों को धो कर साफ कर लिया जाता है और फिर बेसन और चावल के आटे के बैटर में डुबो कर क्रिस्पी होने तक फ्राय किया जाता है। ये चाय के साथ भी अच्छे लगते हैं और दाल-चावल के साथ भी।
READ MORE: गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में 100 करोड़ के हवाला रैकेट का भंडाफोड़, 6 करोड़ कैश समेत फर्जी बिल व दस्तावेज बरामद
बांस के पत्ते के पकोड़े
अगर आपको लगता है कि सिर्फ पालक के पत्तों के पकोड़े बनते हैं तो आपको किसी बंगाली से दोस्ती करने की ज़रूरत है क्योंकि हम लोग एक्सपेरिमेंट करने से हिचकते नहीं हैं। इसी का नतीजा है बांस के पत्ते के पकोड़े। इस पकोड़े को खाने का असली मज़ा कासुंदी के साथ है जो एक तरह की सरसों की चटनी होती है।
केले के पकोड़े
आमतौर पर आपने नमकीन और तीखे पकोड़े ही खाए होंगे लेकिन अपने मिठाई-प्रेम को ध्यान में रखते हुए बंगाली लोगों ने मीठे पकोड़े भी बना डाले। पके केले में गुड़ की चाशनी, आटा, मेवे और बारीक कटा ताज़ा नारियल मिक्स कर के इसे क्रिस्पी होने तक फ्राय किया जाता है।
READ MORE: ग्लोबल टेंडर मामला: छत्तीसगढ़ सरकार की बढीं मुश्किलें, हाईकोर्ट ने फिर मांगा राज्य सरकार से जवाब
बैगन के पकोड़े
बैगन की सब्जी या भरता आपको भले ही पसंद ना हो लेकिन बैगन के पकोड़े को आप ना नहीं कह पाएंगे। बैगन के पतले-पतले स्लाइस काट कर इसे बेसन के बैटर में डुबो कर गोल्डन औक क्रिस्पी होने तक फ्राय किया जाता है। बंगाली लोग इसे खिचड़ी या दाल-चावल के साथ खाना पसंद करते हैं।
READ MORE: बड़ी खबर: 12वीं कक्षा के रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट का राज्य बोर्ड्स को निर्देश, 31 जुलाई तक जारी करें रिजल्ट
कुमुद फूल के पकोड़े
अगर आप कद्दू के फूल के पकोड़े से इंप्रेस नहीं हुए तो हम आपको बता दें कि बंगालियों में कुमुद फूल के भी पकोड़े बनते हैं जो खाने में लाजवाब होते हैं। कुमूद के फूलों को अच्छे से साफ कर के बेसन के बैटर में डुबो कर क्रिस्पी होने तक फ्राय किया जाता है। बेसन के बैटर में काफी मात्रा में कलौंजी भी डाली जाती है।
READ MORE: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना
खसखस के पकोड़े
बंगालियों को खसखस यानि कि पोस्ता दाने से भी बेहद प्यार है और यही वजह है कि इनके खाने में इसका काफी इस्तेमाल होता है। आमतौर पर सब्जियों में इस्तेमाल होने वाली और ग्रेवी को रिच फ्लेवर देने वाली इस चीज़ से कमाल के पकोड़े बनते हैं। इन्हें बनाना बेहद आसान है, बस खसखस को पीस कर बारीक कटा प्याज़, हरी मिर्च, हरा धनिया और स्वादनुसार नमक मिला कर गर्म तेल में पकोड़े तल लें।
READ MORE: पर्दे पर लौटेगा भारत का सुपरहीरो, वीडियो शेयर कर Hrithik Roshan ने दिखाई ‘कृष 4’ की झलक
मछली के अंडे के पकोड़े
आपको तो पता ही होगा कि बंगाली लोगों को मछली से कितना प्यार होता है, तो हम लोग ना सिर्फ मछली खाते हैं बल्कि इसके अंडे से बने पकोड़े भी खाते हैं। इसके लिए रोहू मछली के अंडे इस्तेमाल होते हैं जो बरसात के मौसम में ही मिलते हैं। इसमें नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया और बेसन डाल कर बैटर बनाया जाता है और फिर तेल में फ्राय किया जाता है।
READ MORE: Strawberry Moon 2021: आज आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, निकलेगा स्ट्रॉबेरी मून, जानें इससे जुड़ी अहम जानकारियां
READ MORE: दर्दनाक: 4 महीने के मासूम को महिला ने पिलाया तेजाब, वजह जान उड़ जायेंगे आपके होश

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button