भारत

International Yoga Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह साढ़े छह बजे जनता को करेंगे संबोधित, बताया क्या है थीम

नई दिल्ली। 21 जून यानी सोमवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व योग दिवस के मौके पर सोमवार की सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
READ MORE: Father’s Day 2021: बिना उसके ना एक पल भी गंवारा है, पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है! जाने कैसे हुई “फादर्स डे” की शुरुआत
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “कल 21 जून को हम 7वां योग दिवस मनाएंगे. इस वर्ष का विषय ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। कल सुबह करीब साढ़े छह बजे योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करूंगा”

READ MORE: Health: गर्मियों के मौसम में खूब खाये जामुन, नहीं जानते होंगे जामुन के ये गजब के फायदे
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की नोडल एजेंसी आयुष मंत्रालय के मुताबिक इस साल योग दिवस की मुख्य थीम ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ (योग फार वेलनेस) है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को आयुष मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी शामिल है।
READ MORE: शर्मनाक: पिस्तौल के बल पर नाबालिग को घर से उठा ले गए बदमाश, खेत में ले जाकर किया गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
बयान में कहा गया कि सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऐसे समय में आया है, जब विश्व कोविड-19 से लड़ रहा है लेकिन महामारी ने योग को लेकर उत्साह को कम नहीं किया है। बता दें कि 21 जून 2015 को पूरे विश्व में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें करीब 36 हजार लोग शामिल हुए थे। साथ ही, लगभग 84 देशों के प्रतिनिधियों ने भी योग के 21 आसन किए। इस कोरोना काल में स्वस्थ रहने में योग ने अहम भूमिका निभाई है।
READ MORE: रांची: डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए आई महिला की कर दी नसबंदी, निजी हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button