Uncategorized

IPL 2021: बेंगलुरु ने हैदराबाद को 6 रनों से हराया, शाहबाज ने फेरा हैदराबाद की उम्मीदों पर पानी…

Indian premier league 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने IPL के छठे मैच में रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को 6 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी 4 ओवर में 35 रन की जरूरत थी। पर टीम 28 रन ही बना सकी और 7 विकेट भी गंवा दिए।

इस तरह विराट की कप्तानी वाली बैंगलोर लगातार दूसरे मैच में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है। उसके दो मैचों में 4 पॉइंट्स हैं। मैच में बैंगलोर के लिए शाहबाज अहमद ने 3, जबकि मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट झटके। दूसरी ओर हैदराबाद की यह दूसरी हार है।

शाहबाज अहमद बने गेम चेंजर

बेंगलुरु ने हैदराबाद को 6 रनों से हराया, शाहबाज ने फेरा हैदराबाद की उम्मीदों पर पानी

जब वॉर्नर आउट हुए तब तक SRH के 13.2 ओवरों में 96 रन बना चुका था। मनीष पांडे और बेयरस्टो ने मिलकर टीम को 100 रनों का आंकड़ा पार कराया तो लगा SRH आसानी से जीत जाएगी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 17वां ओवर टर्निंग पॉइंट रहा। सनराइजर्स टीम ने 16 ओवर तक 2 विकेट पर 115 रन बना लिए थे। पर इसके बाद टीम चेन्नई के टर्निंग ट्रैक में फंस गई। स्पिनर शाहबाज अहमद ने 17वें ओवर की पहली बॉल पर जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बेयरस्टो 13 बॉल पर 12 रन बना सके। इसके बाद दूसरी बॉल पर शाहबाज ने मनीष पांडे को पवेलियन भेजा। मनीष ने 39 बॉल पर 38 रन की पारी खेली। हालांकि, शाहबाज हैट्रिक से चूक गए। ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने अब्दुल समद (0) को आउट किया।

आखिरी ओवर तक रहा रोमांच

आखिरी दो ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए थे 27 रन। 19वां ओवर करने आए मोहम्मद सिराज को पहली ही गेंद पर राशिद खान ने छक्का जड़ते हुए हैदराबाद की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन तीसरी गेंद पर जेसन होल्डर (4) आउट हो गए। इस ओवर में कुल 11 रन बने। इस तरह आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, जबकि गेंद हर्षल पटेल के पास थी। राशिद खान (9 गेंद, 18 रन) ने कोशिश जरूर की, लेकिन चौथी गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद हर्षल ने शाहबाज नदीम (0) को आउट करते हुए हैदराबाद को चारों खाने चित कर दिया।

दोनों टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, काइल जेमिसन, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और शाहबाज नदीम।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button