आईपीएल 2021 का पहला चरण भारत में खेला जा चुका है। अप्रैल में आयोजित पहले चरण के दौरान 29 मुकाबले खेले गए थे। महामारी की वजह से उस समय टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। जिसका आयोजन अब यूएई में किया जा रहा है। 19 सितंबर से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ टूर्नामेंट फिर से शुरू हो जाएगा। हालांकि इस बार बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले है। कोरोना महामारी की वजह से जहां इस बार अधिक और सख्त पाबंदियों होंगी वहीं टीमों के कई स्टार खिलाड़ी भी नही रहेंगे।
बायो बबल और व्यस्त शेड्यूल के कारण कई खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं और वे अब यूएई में होने वाले टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। इसे देखते हुए फ्रैंचाइजियों ने भी अपने-अपने रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं हुआ है। और इसके सभी खिलाड़ी इस बार भी मौजूद रहेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स को इसमें सबसे अधिक नुकसान हुआ है, आरसीबी में पांच तो राजस्थान में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। जबकि पंजाब किंग्स में भी तीन रिप्लेसमेंट हैं। वहीं दिल्ली, हैदराबाद और केकेआर में सिर्फ एक रिप्लेसमेंट हुए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सभी फ्रैंचाइजियों की रिप्लेसमेंट और फाइनल स्क्वॉड।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, जॉर्ज गार्टन, टिम डेविड और आकाशदीप ने एडम जम्पा, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, फिन एलेन और वाशिंगटन सुंदर को रिप्लेस किया है।
आरसीबी का स्क्वॉड:
विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा
राजस्थान रॉयल्स:
ग्लेन फिलिप्स, तबरेज शम्सी, एविन लुईस, ओशाने थॉमस ने जोस बटलर, एंड्रू टाई बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर को रिप्लेस किया है।
आरआर की स्क्वॉड:
संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, तबरेज शम्सी, ओशाने थॉमस, एविन लुईस, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहीम, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह, ग्लेन फिलिप्स
पंजाब किंग्स:
नाथन एलिस, आदिल रशीद और एडेन मार्करम को रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन और डाविड मलान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।
किंग्स का स्क्वॉड:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, एडेन मार्करम, आदिल रशिद, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, नाथन एलिस
कोलकाता नाइट राइडर्स:
अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने पैट कमिंस को रिप्लेस किया है।
केकेआर की स्क्वॉड:
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम सेफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउथी
Back to top button