IPL 2022 Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में सबसे अधिक पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) लीग के 15वें सीजन के प्लेऑफ की दौड़ सेबाहर हो गई है। क्योंकि टीम को लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा था।
IPL के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी टीम को पहले आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पांच बार की IPL विजेता मुंबई इंडियंस को रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों 36 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।
कप्तान KL राहुल के नाबाद 103 रन गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया। इस हार के बाद MI के कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा कि कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।
रोहित ने मैच के बाद कहा कि, ‘हमने अच्छी गेंदबाज़ी की थी और लखनऊ को कम स्कोर पर रोका। मगर, हम बल्लेबाजी अच्छी नहीं कर पाए। हमने साझेदारियां नहीं बनाई और कुछ खराब शॉट खेलें, जिसमें मैं भी शामिल था। यह केवल एक मैच नहीं था, हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छी बैटिंग नहीं की। हम ज़िम्मेदारी से नहीं खेले और कोई भी बल्लेबाज अंत तक बैटिंग करने की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं दिखा। हमारी यह टीम नई है और यहां पर खिलाड़ियों की भूमिका भी नई है। हमने एक अच्छा टीम संयोजन उतारने का प्रयास किया, मगर चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं।’
अगर मैच की बात करें तो लखनऊ के कप्तान राहुल ने 62 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना दूसरा शतक पूरा किया। उनका आखिरी शतक (60 गेंदों में नाबाद 103) भी 16 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ आया था। इस मैच को भी लखनऊ की टीम ने 18 रन से जीत लिया था। राहुल ने आखिरी ओवर में मेरेडिथ के खिलाफ छक्का लगाकर IPL करियर का चौथा शतक बनाया। मुंबई के लिए पोलार्ड ने दो ओवर में महज आठ रन देकर दो विकेट लिए। रिले मेरेडिथ को भी दो विकेट मिले, जबकि जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स ने एक-एक विकेट लिया।
Back to top button