खेल

MI vs PBKS, IPL 2022: 4 हार के बाद पहली जीत की तलाश में मुंबई, क्या पंजाब के खिलाफ खुलेगा खाता ? देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

MI vs PBKS, IPL 2022:  IPL 2022 के 23वें मुकाबले में आज 13 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होना है। शुरुआती चारों मुकाबले हारने के बाद Mumbai Indians के लिए अब आगे के सभी मैच ‘करो या मरो’ वाले हो गए हैं।

इस सीजन में अब तक 22 मैच खेले जा चुके हैं और Mumbai Indians को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ होने वाले इस मैच में Mumbai Indians अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से प्रेरणा लेकर जीत की पटरी आ सकती है। बता दें कि Chennai Super Kings को भी इस सीजन में शुरुआती चार मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

READ MORE: Yujvendra chahal: Mumbai Indians में रहते समय चहल का शारीरिक शोषण भी हुआ था, इन खिलाड़ियों ने नशे में की थी घिनौनी हरकत, सामने आए दो विदेशी क्रिकेटरों के नाम

मगर Chennai Super Kings ने अपने पिछले मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की है। Mumbai Indians के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं, जबकि उसके गेंदबाज भी अब तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ गई है।

मुंबई की वापसी की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही हैं, क्योंकि वह 10 टीम की तालिका में 9वें स्थान पर चल रही है, मगर कप्तान रोहित टीम की ही नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन में भी सुधार करना चाहेंगे। रोहित फ्रेंचाइजी के लिए उस तरह का असर नहीं छोड़ पाए हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं और उन्हें यदि टीम के अभियान को पटरी पर लाना है तो आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा और अपने संयोजन को सही रखना होगा।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी।

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button