IPL 2022: IPL की टीमों ने 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन में अपने सभी खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। वहीं अब फोकस लीग की तैयारियों पर है। इसी क्रम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन को अपनी टीम के साथ बतौर सहायक कोच शामिल कर सकती है। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों दिग्गजों को दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करते देखा जा सकता है। शेन वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के साथ की थी। वाटसन आरआर के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए भी खेल चुके हैं। अब ऑलराउंडर शेन वॉटसन पहली बार किसी टीम के साथ कोच के तौर पर पेश हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 307 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके शेन वॉटसन को कथित तौर पर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की सिफारिश पर दिल्ली कैपिटल्स टीम का सहायक कोच नियुक्त किया जा रहा है। इस लीग में वाटसन का अनुभव भी दिल्ली के काम आएगा। वाटसन ने आईपीएल में 145 मैच खेले हैं, 4 शतकों के साथ 3,874 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 92 विकेट भी लिए हैं।
Back to top button