खेल

IPL Auction 2022: सुरेश रैना को नहीं मिला कोई खरीदार, ये दिग्गज क्रिकेटर भी रहें अनसोल्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट…

IPL Mega Auction 2022: IPL 2022 मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई थी। इनमें 67 विदेशी और 137 भारतीय शामिल थे। 23 साल के ईशान किशन इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। ईशान को मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार डेविल्ड ब्रेविस को भी तीन करोड़ में खरीदा गया, लेकिन इस नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला। इसमें मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना और 2021 टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच भी शामिल थे।
इस नीलामी में कुल 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जबकि आईपीएल की सभी टीमें कुल 217 खिलाड़ियों को ही खरीद सकीं. ऐसे में 383 खिलाड़ी पहले से ही नहीं बिके जाने वाले थे। नीलामी में केवल 204 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई और 396 खिलाड़ी नहीं बिके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का इसमें न बिका प्रशंसकों के लिए हैरान करने वाला था। तीन महीने पहले फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीत दिलाई थी।
नहीं बिकने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट
पीयूष चावला
डेविड मिलर
सुरेश रैना
स्टीव स्मिथ
शाकिब अल हसन
मोहम्मद नबी
मैथ्यू वेड
ऋद्धिमान साहा
सैम बिलिंग्स
उमेश यादव
आदिल रशीद
मुजीब जादरान
इमरान ताहिर
एडम जंपा
अमित मिश्रा
रजत पाटीदार
अनमोलप्रीत सिंह
सी हरी निशांत
मोहम्मद अजहरुद्दीन
विष्णु विनोद
विष्णु सोलंकी
एन जगदीशन
एम सिद्धार्थ
संदीप लमिच्छाने
नॉथन कुल्टर नाइल
डेविड मलान
मार्नस लबुशाने
इयोन मोर्गन
एरॉन फिंच
सौरभ तिवारी
चेतेश्वर पुजारा
जेम्स नीशम
क्रिस जॉर्डन
 तबरेज शम्सी
केस अहमद
कर्ण शर्मा
इश सोढ़ी

Related Articles

Back to top button