रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन के बाद अब आईआरसीटीसी (IRCTC) मतलब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने चारधाम यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। जो चार धाम की यात्रा करना चाहते है। उनके लिए एक शानदार अवसर है। जिनको भी यह यात्रा करना है वे इस ट्रेन में बुकिंग करा सकते है और फिर व आराम से चार धाम की यात्रा कर सकते हैं।
इस यात्रा जरिये आप उत्तराखंड से लेकर ओडिशा, गुजरात, तमिलनाडु आदि राज्यों की यात्रा कर पाएंगे। चार धामों के अलावा भी कई मंदिर और दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी। यदि आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं। तो यह खबर आप ही के लिए है। देखो अपना देश के तहत IRCTC ने 18 सितंबर से इस ट्रेन की शुरुआत कर दी है।
चारधाम यात्रा पैकेज के दौरान आपकी यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। यह पूरी यात्रा 16 दिन और 15 रातों की होगी। स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन से आपको ले जाया जाएगा। इस ट्रेन में एक मॉडर्न किचन, दो बेहतर डाइनिंग रेस्टोरेंट, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, फुट मसाजर समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं। इस ट्रेन में एसी के दो तरह के कोच होंगे 1st AC और 2nd AC ट्रेन में हर कोच के लिए CCTV कैमरों और सुरक्षा गार्ड भी मौजूद रहेगी।
यह ट्रेनें मुख्यत चार धाम बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारकाधीश के लिए शुरू की गई है, लेकिन आपको कई दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी। इस यात्रा के दौरान बद्रीनाथ धाम, नरसिंह मंदिर (जोशीमठ), ऋषिकेश, माना गांव (चीन सीमा से सटा), जगन्नाथपुरी, पुरी के गोल्डन बीच, कोणार्क मंदिर की यात्रा भी शामिल है।
ओडिशा के बाद धनुषकोडी, रामेश्वरम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, चंद्रभागा समुद्र तट, बेट द्वारका, द्वारकाधीश और शिवराजपुर समुद्र तट की भी यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा के दौरान आप करीब 8500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।
इतने पैसे देने होंगे-
IRCTC ने डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के ऐसे ट्रेनों की शुरुआत की है। रामायण यात्रा ट्रेन के बाद चारधाम यात्रा ट्रेन https://www.irctctourism.com/tourpackageBooking?packageCode=CDT10 केंद्र सरकार की पहल ‘देखो अपना देश का ही हिस्सा है। इस पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 76895 रुपये से शुरू है।
इसमें AC ट्रेन में यात्रा, डीलक्स होटलों में रहने की अच्छी व्यवस्था है। पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सारी जगहों पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की उत्तम व्यवस्था होगी। यात्रा बीमा और IRCTC सर्विस मैनेजर की सुविधा दी जाएगी। अगली बुकिंग 17 अक्टूबर को शुरू होने वाले सफर के लिए ओपेन है।
Back to top button