IRCTC New Year Pondicherry Package: नया साल आने वाला है। आप भी नए साल 2022 की प्लानिंग कर रहे होंगे। अगर आप नए साल को किसी खास लोकेशन पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन मौका दे रहा है।
IRCTC नए साल में घूमने के लिए पांडिचेरी पैकेज 2021 लाया है, जिसमें आप नए साल के जश्न के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन भी कर सकते हैं। इसके तहत 29 दिसंबर से फ्लाइट से यात्रा शुरू होगी। इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।
कितने दिनों का है टूर पैकेज?
IRCTC पांडिचेरी टूर पैकेज (तिरुपति बालाजी दर्शन के साथ न्यू ईयर पांडिचेरी पैकेज) में आप 4 रात और 5 दिन तक न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकेंगे। आप कई शानदार जगहों पर घूम सकेंगे।
इस दौरान आप कांचीपुरम, महाबलीपुरम, चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति की यात्रा कर सकेंगे। यात्रा की शुरुआत कोलकाता से होगी। यहां से आपको 29 दिसंबर को चेन्नई के लिए फ्लाइट लेनी है।
पैकेज चार्ज
इस टूर पैकेज का शुल्क 32760 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है जिसमें न्यूनतम ट्रिपल शेयरिंग होती है। अगर आप ट्विन शेयर चुनते हैं तो यह 34,710 रुपये होगा और अगर आप सिंगल शेयर का विकल्प चुनते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 45180 रुपये का भुगतान करना होगा।
अगर उनके साथ कोई बच्चा है तो अतिरिक्त बेड के साथ (5-11 साल तक के बच्चे) भी 1910 रुपए देने होंगे। अगर आप बिना अतिरिक्त बिस्तर (2-4 साल तक के बच्चे) का विकल्प चुनते हैं तो इसकी कीमत 19560 रुपये होगी।
पैकेज में क्या शामिल होगा
इस टूर पैकेज में कोलकाता से यात्रा 29 दिसंबर 2021 को शुरू होगी और 2 जनवरी 2022 को वापस कोलकाता में समाप्त होगी। पैकेज में फ्लाइट टिकट, खाना, नाश्ता, होटल, बीमा, बस और दर्शन टिकट शामिल होंगे। इस दौरे के लिए 20 सीटें तय की गई हैं। पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर की जा सकती है।