बिहार में अपनी हरकतों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल अब एक और नए विवाद में घिर चुके हैं। इस बार गोपाल मंडल ने पटना से दिल्ली जाते हुए एक ऐसी हरकत कर दी कि ट्रेन में हंगामा मच गया। ट्रेन में यात्रा कर रहे सहयात्रियों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो विधायक के मारपीट पर उतारू हो जाने और गोली मारने की भी धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
यात्री को गोली मारने की धमकी देने का आरोप
जानकारी के मुताबिक विधायक गोपाल मंडल पर यह आरोप लगाया गया है कि विरोध के बाद वे गुस्से से आग-बबूला हो गए और उन्होंने सहयात्री को मां-बहन की गालियां देते हुए मारपीट पर भी उतारू हो गए। केवल इतना ही नहीं सहयात्री प्रह्लाद ने उनपर ये आरोप भी लगाया है कि विधायक ने उन्हें गोली से मारने की भी धमकी दी है जिसकी उन्होंने आरपीएफ से शिकायत की है। फिर शिकायत के बाद उनका कोच बदल दिया गया। फिलहाल इस मामले पर विधायक गोपाल मंडल के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया लेकिन उनसे अभी बात नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक, रेल यात्री प्रह्लाद ने विधायक की ओर से गाली-गलौज किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि वे इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे। इधर, ट्रेन में यात्रा कर रहे विधायक गोपाल मंडल से भी बात करने की कोशिश की गई किंतु अंक फोन उनके किसी दोस्ट ने उठाया और कहा कि वे सो रहे हैं। वहीं, विधायक के मित्र कुणाल सिंह ने इस संबंध में बताया विधायक डायबिटीज के मरीज हैं और डायबिटीज ज्यादा बढ़ जाने पर वे अर्जेंट बेसिस पर दिल्ली जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चूंकि, विधायक का वजन भी ज्यादा है इसलिए उन्हें पूरे कपड़ों में वॉशरूम जाने में परेशानी होती है। इसलिए वे लुंगी-गमछे में ही वॉशरूम जाते हैं। आज ट्रेन में चढ़ते ही उन्हें वॉशरूम जाना पड़ गया। हड़बड़ी में वे अंडरवियर में ही वाशरूम चले गए जिस पर एक यात्री ने नीचे साथ बदतमीजी से बात की। उस समय तो विधायक ने उससे कुछ नहीं कहा लेकिन वापस आकर उन्होंने उससे बात की। विधायक पर जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, असल में वैसा कुछ नहीं हुआ था। थोड़ा-बहुत गुस्सा तो सभी को ही आता है।
Back to top button