रायपुर। बुधवार सुबह सुबह आयकर विभाग ने डिस्लरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी नवीन गुप्ता के सभी ठिकानों पर दबिश दी है। रायपुर में डिस्लरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी गुप्ता के शंकर नगर टीवी टावर के सामने एग्जॉटिका स्थित घर, कुम्हारी स्थित गोदाम और आफिस में इनकम टैक्स की रेड जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार आई टी टीम में नागपुर, रायपुर और दिल्ली सै पहुंचे इंकम टैक्स के अधिकारी शामिल हैं। सुबह-सुबह 3 अलग-अलग टीमैं गुप्ता के सभी ठिकानों के लिए रवाना हुई। फिलहाल इंकम टैक्स का सर्वे जारी है। माना जा रहा है कि आईटी की इस कार्रवाई मैं बड़ी कर चोरी सामने आ सकती है।
Back to top button