बिग ब्रेकिंगभारत

JEE Main 2021 Exam: जेईई मेंस तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीख घोषित

जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि तीसरे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 20 से 25 तारीख तक होगी।
READ MORE: CM ममता बनर्जी का एलान, पश्चिम बंगाल में मनाया जाएगा ‘खेला होबे दिवस’
वहीं चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक होगी। साथ ही बताया कि जो उम्मीदवार पहले और दूसरे चरण में आवेदन नहीं कर पाए थे, वो तीसरे और चौथे चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इस साल जेईई मेन चार चरणों में आयोजित करने की घोषणा की थी। जिसमें दो चरण फरवरी और मार्च में संपन्न हो चुके हैं। जबकि तीसरा और चौथा चरण अप्रैल व मई में होना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी।
READ MORE: चल रही थी ऑनलाइन क्लास, कैमरा ऑफ किए बिना ही शारीरिक संबंध बनाने लगे कपल, वीडियो वायरल
कोरोना के ही कारण जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। इसका आयोजन 3 जुलाई को होना था। जेईई मेन के साथ-साथ नीट के उम्मीदवारों को भी परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार है। हालांकि इस पर अभी कोई अपडेट नहीं है।
READ MORE: बड़ी खबर: केवल पुरी में निकलेगी रथयात्रा, SC ने दूसरे स्थानों पर भी रथ यात्रा की मांग खारिज की
जेईई मेन से ही देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश का रास्ता निकलेगा। फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सत्र की जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद चारों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button