नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalaya) में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख का एलान हो गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) समिति ने चयन परीक्षा के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख जारी कर दी है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सूचित किया है कि नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) चयन परीक्षा यानी JNVST – 2021 कक्षा छह में एडमिशन के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी।
शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalaya) की छठवीं क्लास में एडमिश के लिए होने वाली ये प्रवेश परीक्षा 11 हजार 182 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 2 लाख 41 हजार 7 हजार 9 बच्चों ने हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करवाया है।
एग्जाम के बाद 47 हजार 320 बच्चों का चयन एडमिशन के लिए किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा तारीख की घोषणा करते हुए कहा कि इससे संबंधित आधिकारिक नोटिस, ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किया जाएगा।
Back to top button