अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन को तगड़ा झटका दिया है। अमरीका की बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन को 15500 करोड़ रुपए बतौर मुआवजे के तौर पर देने ही होंगे। कंपनी पर यह जुर्माना बेबी पाउडर और टैल्कम पाउडर से महिलाओं को हुए कैंसर के बाद लगाया गया है। महिलाओं ने कंपनी पर आरोप लगाया था कि टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से उन्हें गर्भाशय कैंसर हुआ।
अमरीका के सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों के आदेश पर फिर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कंपनी ने क्षतिपूर्ति का आदेश पर फिर से विचार करने के लिए निवेदन किया था। जिसके बाद जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को 15500 करोड़ रुपये (1 डॉलर=73 रुपये) का मुआवजा उन महिलाओं को देना ही होगा।
इस मुकदमे में पीडि़त महिलाओं के वकील मार्क लेनियर ने सुप्रीम कोर्ट के रुख को सराहनीय बताया। अब तक कंपनी के खिलाफ लगभग 9 हजार से ज्यादा ऐसे ही मुकदमे हैं। महिलाओं ने कंपनी के उत्पादों के गर्भाशय का कैंसर होने का दावा किया है। बता दें इतने विवादों के बाद जॉनसन एंड जॉनसन को पिछले साल अपने प्रोडक्ट को अमेरिका और कनाडा से वापस भी लेना पड़ा।
निचली अदालत ने पहले 400 करोड़ डॉलर क्षतिपूर्ति तय की थी। हालांकि हाईकोर्ट में अपील के बाद इसे आधा कर दिया था। जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर महिलाओं और बच्चों के लिए घातक माना जाता है। मुकदमे के अनुसार महिलाओं की कैंसर से मौत हो गई थी मौजूदा मामले में 22 महिलाओं ने मुकदमा किया था।
Back to top button