भारत

जस्टिस एन वी रमना बने भारत के नए मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस एनवी रमना आज देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बन गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में जस्टिस रमना को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।

चीफ जस्टिस एसए बोबड़े के 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद आज जस्टिस एनवी रमना ने 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत सुप्रीम कोर्ट के कई जज उपस्थित रहे।

उनका कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक होगा। जस्टिस रमना दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस रह चुके हैं। उन्हें 17 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button