रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कालीचरण पिछले एक महीने से सलाखों के पीछे जेल की रोटी तोड़ रहा है।
अब कालीचरण पर कई संगीन आरोप लगे हैं। कालीचरण बाबा की मुश्किलें कम हो नहीं रही है बजाय इसके यह और भी ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है। एक बाद के एक कारनामे सामने आ रहे हैं।
पुलिस के पास और कई मजबूत कड़ियां जुड रही है। पुलिस को अब कालीचरण के केस को और भी ज्यादा स्ट्रांग करने के लिए अपराध की कड़ियां मिलती जा रही हैं। इसी बीच एक महिला ने कालीचरण पर ठगी समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं। उसने रायपुर पुलिस से मामले की शिकायत की है।
असल में, रायपुर पुलिस के पास कालीचरण के खिलाफ ठगी की शिकायत पहुंची है। महाराष्ट्र की रहने वाली एक महिला ने कालीचरण पर 25 हजार रुपए ठगने समेत लगाए कई संगीन आरोप लगाए हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी शिकायत की कॉपी खूब वायरल हो रही है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत SSP रायपुर के नाम लिखित शिकायत भेजी गई है।
फिलहाल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से कालीचरण रायपुर केंद्रीय जेल की रोटी तोड़ रहा है। अभी भी जमानत को लेकर सलाखों की रॉड नर्म नहीं दिख रहे हैं।