रायपुर। धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर चर्चा में आए कालीचरण बाबा की मुश्किलें कम ही नहीं हो रही हैं। इस मामले में रायपुर पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं, इसके बाद अब महाराष्ट्र पुलिस भी रायपुर पहुंची है।
बता दें कि आज कालीचरण बाबा को आज प्रोडक्शन वारंट पर पुणे ले जाया जा सकता है। महाराष्ट्र पुलिस की 5 सदस्यीय टीम गिरफ्तारी के लिए रायपुर पहुंच चुकी है। ठाणे पुलिस स्टेशन में धारा 295, 298, 505 (2) के तहत मामला दर्ज है। इसी संबंध में रायपुर से बाबा को ठाणे ले जाने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस की 5 सदस्यीय टीम कालीचरण को प्रोडक्शन वारंट पर लेने रायपुर पहुंची है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस की 5 सदस्यीय टीम टिकरापारा थाना में रुकी हुई है। कुछ ही समय पश्चात जिला न्यायालय के रिमांड पर कालीचरण के प्रोडक्शन वारंट का आवेदन लगाना है।
बताया जा रहा है कि कालीचरण को आज शाम या कल सुबह तक प्रोडक्शन वारंट पर ठाणे ले जाया जा सकता है। कालीचरण के खिलाफ महाराष्ट्र के अकोला, कडक, ठाणे समेत 5 अलग-अलग थानों ने जुर्म दर्ज किया गया है। जब कालीचरण का प्रोडक्शन वारंट मिल जाएगा उसके बाद पुलिस उसे सड़क या हवाई मार्ग से महाराष्ट्र ले जाएगी। फिर आने वाले 13 जनवरी तक कालीचरण को फिर से वापस रायपुर लाया जाएगा।
Back to top button