छत्तीसगढ़
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहेंगे कालीचरण, कोर्ट ने दिया फैसला, राष्ट्रपिता पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
रायपुर। धर्म संसद के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण बाबा को अब कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसका मतलब है कि आने वाले 13 जनवरी तक कालीचरण जेल में रहेंगे। इस मामले में प्रथम श्रेणी न्यायायिक मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर ने फैसला सुनाया है।
बाबा से की गई पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, पुलिस रिमांड में जब बाबा से पूछताछ की गई तो इस दौरान कालीचरण बाबा ने अपना असली नाम अभिजीत सराग बताया। वहीं, सरकारी दस्तावेजों में कालीचरण का नाम धनंजय सराग नाम होने की जानकारी मिली है। पूछताछ के दौरान बाबा ने यह भी बताया कि वो 25 सालों से घूम-घूम कर प्रवचन करता है।
यह भी पढ़ें: सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: एक जवान शहीद… नक्सलियों के मारे जानें की भी खबर !
जब कालीचरण बाबा से धर्म संसद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि धर्म संसद के लिए उसे निलकंठ त्रिपाठी ने निमंत्रण दिया था। इसलिए वह 26 दिसंबर को आयोजित धर्म संसद में व्याख्यान देने के बाद रात को ट्रेन से खजुराहो चला गया। वहां वह पल्लवी गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था।
फिर उसने रहने की जगह बदल दी और बागेश्वर धाम के पास किराए से रूम लेकर रह रहा था।उसने मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया था। पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया कि उसका कोई आश्रम या ट्रस्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहेंगे कालीचरण, कोर्ट ने दिया फैसला, राष्ट्रपिता पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी