NDTV के लिए काम करने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
कमाल खान ने शुक्रवार सुबह लखनऊ स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमाल खान अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे।
कमाल खान को पत्रकारिता में उनके बेहतरीन काम के लिए पत्रकारिता का सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरस्कार रामनाथ गोयनका अवार्ड भी मिल चुका था। इसके साथ ही भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से भी सम्मानित थे।