कांकेर। जिले के पखांजूर में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। अपनी मांगों पर किसान चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद प्रदर्शनकारी नाराज हो गए हैं। पुलिस के आला अफसर और जवान पखांजूर के विश्राम गृह में पहुंचे और पूर्व विधायक भोजराज नाग को हिरासत में लेते हुए अज्ञात जगह ले गए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व पखांजूर के कई व्यापारियों जल्द भुगतान करने का आश्वासन देकर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों से मक्का खरीदा और किसानों को भुगतान न देकर फरार हो गया। इससे सैकड़ों किसानों ने अपने आप को ठगी का शिकार मानते हुए पखांजुर पुलिस थाना के सामने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है। पिछले 28 घंटे से किसानों ने स्टेट हाइवे क्रमांक 25 पर बेरिकेट्स लगाते हुए सड़क जाम कर दी है। वहीं किसानों के इस जंगी प्रदर्शन में विपक्ष में बैठे तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता अपनी सक्रियता बनाते हुए किसानों के साथ डटे हुए है।
बता दें कि पखांजूर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सुमन राय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां आरोपित को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिला कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन न अफसर तहसीलदार, एडिशनल एसपी भी लगातार आंदोलनकारी किसानों के पास पहुंचकर मामले को शांतिपूर्ण तरीके से करने और जल्द खत्म करने की अपील कर रही है। प्रशासन के अफसर किसानों को आश्वस्त करने की पूरी कोशिश कर रहे है कि मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है।
Back to top button