कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति पत्नी ने दो छोटे बच्चों के साथ आत्महत्या (Suicide case) की है। लॉज के संचालक ने पुलिस को इस बात की सूचना दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर….
छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक ही परिवार के 4 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली है इस परिवार में दो बच्चे और उनके माता-पिता थे इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही उन्होंने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह घटना कांकेर के के बस्तर लॉज की बताई जा रही है।जहां जितेंद्र और सविता अपने दो छोटे बच्चे गुनगुन और टुकटुक को लेकर बुधवार को रुके थे। इसके बाद गुरुवार शाम हो जाने तक भी जब उस परिवार के किसी सदस्य के द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया तो लॉज के संचालक को कुछ गड़बड़ी नजर आई। जब लॉज संचालक के बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी किसी से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उस कमरे का दरवाजा खोला गया तो वहां परिवार के चारों सदस्यों की लाशें बरामद हुई। इसमें बच्चों की लाशें कमरे के पलंग पर और बाकी दो की फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।
देखने पर यह खुदकुशी का ही मामला लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि पहले दोनों बच्चों को जहर देकर मारा गया है। और फिर दोनों माता-पिता फांसी के फंदे पर झूल गए। दोनों बच्चों की उम्र 3 से 5 वर्ष तक बताई जा रही है वहीं दोनों पति पत्नी की उम्र 33 से 45 वर्ष के बीच हो सकती है।
पुलिस इस मामले की तहकीकात में लगी है यह आत्महत्या के अलावा भी और कुछ हो सकता है क्योंकि दोनों पति-पत्नी के हाथ पीछे से बंधे हुए थे। पुलिस ने शवों को गुरुवार पीएम के लिए भेज दिया था।