कानपुर में एक ई-बस ने 6 लोगों की जान ले ली। हादसे में 9 लोग घायल हुए। इनमें से कई की हालत गंभीर है। घटना व्यस्त घंटाघर से टाटमिल चौराहे तक हुई। रविवार रात हुए हादसे में करीब 6 वाहन भी बस की चपेट में आने से नष्ट हुए। तेज रफ्तार ई-बस उस वक्त रुकी, जब वो एक ट्रैफिक बूथ से टकराने के बाद डंपर में घुस गई।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक रात करीब साढ़े 11 बजे का वक्त था। एक इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार से घंटाघर से टाटमिल चौराहे की तरफ जा रही थी। फ्लाईओवर से उतरते ही ड्राइवर ने बस को दूसरी दिशा में ले जाने के बाद सामने से आ रहे लोगों को टक्कर मारनी शुरू कर दी।
बस की चपेट में आ रहे लोग एक-एक कर गिरते रहे। टाटमिल चौराहे तक बस का तांडव जारी रहा। जहां ट्रैफिक बूथ पर वो टकराई और फिर चकेरी की तरफ से आ रहे एक डंपर में जा भिड़ी। हादसे से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। बस की टक्कर से दो कार, दो बाइक, दो स्कूटी, एक टेंपो के परखचे उड़ गए। डंपर को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब रोडवेज से संपर्क कर उसकी तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। ताकि पता चल सके कि हादसे की वजह तेज रफ्तार थी या ड्राइवर बस पर कंट्रोल खो चुका था।
Back to top button