छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगवारदात

CG Breaking: खुड़मुड़ा हत्याकांड की मास्टरमाइंड ‘निर्मला’ गिरफ्तार, ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर| बहुचर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मर्डर केस की मास्टरमाइंड महिला निर्मला को अरेस्ट कर लिया है। बता दें की ब्रेन मेपिंग रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

READ MORE: कोरोना संकट के बीच 10वीं बोर्ड! इन 8 राज्यों ने रद्द की परीक्षा, ये 3 राज्य ही कराएंगे पेपर

दरअसल 18 मार्च को हत्या में शामिल निर्मला के पति गंगा उसका साथी महाकाल, पड़ोसी नरेश और रिश्तेदार रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था

READ MORE: यादों में अजीत जोगी : कभी नंगे पाँव जाया करते थे स्कुल, ऐसे हुई पॉलिटिक्स में इनकी एंट्री, यहाँ पढ़िए पूर्व CM अजीत जोगी से जुड़ी कुछ खास बातें

जानिए पूरा मामला 
आपको बता दें की 21 दिसंबर 2020, सोमवार को खुड़मुड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की| पहले तो घटना में दो ही शव मिले थे, लेकिन बाद में पानी की टंकी से दो और शव निकाले गए

READ MORE: पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ा, दूसरी महिला के साथ मना रहा था रंगरेलियां, फिर जो हुआ उसे जान चौके लोग

मृतकों में बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन सोनकर शामिल हैं| आरोपियों ने दुलारी और कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टे से वार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी|

READ MORE: ‘बबीता जी’ की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई एक और FIR, अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला

इस हत्याकांड के बाद इलाके में खौफ का माहौल कई दिनों तक जारी रहा लोगों में दहशत थी, इस खौफनाक मर्डर कांड के बाद पूरा इलाका दहल गया था| दुर्ग से रायपुर तक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था|

READ MORE: Amity University को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कारण बताओ नोटिस … 77 बच्चों ने दायर किया था रीट पिटिसन

इस घटना में 11 साल का नाबालिग घायल हुआ था. वही इस पूरी वारदात का अकेला गवाह था. जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपियों के स्केच जारी किए थे और जांच कर आरोपियों तक पुलिस पहुंची.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button